बड़ी सफलता : बोकारो पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने चिराचास थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से जमशेदपुर और बिहार के रहने वाले 6 साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
भारत सरकार के प्रतिबिंब एप से मिली जानकारी के बाद एसपी के द्वारा गठित टीम ने चिरारचास थाना क्षेत्र के वैष्णवी कंपलेक्स के एक फ्लैट से जमशेदपुर और बिहार के रहने वाले 6 साइबर ठग को पकड़ने में कामयाबी हुई है. गिरफ्तार साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंड शेखपुरा बिहार का रहने वाला प्रिंस कुमार है. इसके खिलाफ बिहार के विभिन्न स्थानों में चार मामले दर्ज हैं. उसके साथ जमशेदपुर के रहने वाले मिथिलेश कुमार झा, शेखपुरा के रहने वाले रोहित आर्य, नवादा बिहार के रहने वाले टिंकू कुमार, विकास रविदास और नालंदा जिला के रहने वाले गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 13 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल,₹20000 नकद, विभिन्न कंपनियों के सिम सभी गिरफ्तार अपराधियों का आधार कार्ड, एचडीएफसी का पासबुक और ठगी का हिसाब किताब का पंजी भी बरामद किया गया है.
मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह सफलता प्रतिबिंब एप के माध्यम से मिली है. यह गिरोह लोन दिलाने और म्युचुअल फंड में जल्दी पैसे दोगुनी करने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे. इन लोगों का और भी नेटवर्क है जिसकी जांच की जा रही है.
एसपी ने बताया कि यह लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर लोगों का इकट्ठा करते थे उसके बाद ठगी का शिकार बनाते थे. एसपी ने बताया कि बैंक कर्मियों के मिली भगत की भी जांच मामले में की जाएगी.