बड़ा हादसा टला : सरायकेला में मालगाड़ी बेपटरी, रेस्क्यू में जुटा रेल प्रशासन, कोई हताहत नहीं
Edited By:
|
Updated :20 Aug, 2024, 04:55 PM(IST)
सरायकेला: बड़ी खबर सरायकेला से है जहां राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है किचक्रधरपुर रेलमंडल के राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड के अप लाइन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. वहीं इसकी सूचना मिलते हीरेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बेपटरी हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. वहीं घटना किन कारणों से हुई इस मामले की भी हर बिन्दु पर जांच की जा रही है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--