बड़ा हादसा टला : सहरसा में स्कूल बस और स्टंट कर रही स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं
सहरसा: बिहार के सहरसा में नारायण हॉस्पिटल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे फोरलेन पर घने कोहरे के बीच एक छोटी स्कूल बस और स्टंट कर रही स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिससे बस पलट गई. दुर्घटना में कुछ बच्चों को हल्की चोट आई है. गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार बच्चों के अनुसारस्कूल बस जब क्रॉस रोड से फोरलेन पर चढ़ रही थी,उसी दौरान दूसरी दिशा से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार युवक दरवाजा खोलकर ड्राइविंग सीट पर खड़े होकर वाहन चला रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने स्कूल बस में सीधी टक्कर मार दी.
दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस पलट गई और उसके चारों पहिये ऊपर हो गए. मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. एक बच्चे गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है,जबकि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं लेकिन काफी डरे हुए हैं.
हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.