मचा हड़कंप : सिवान बाल सुधार गृह से आधा दर्जन से ज्यादा बाल कैदी हुए फरार..

Edited By:  |
Reported By:
BAAL KAIDI HUE FARAR

SIWAN:-बड़ी खबर सिवान से है जहां बाल सुधार गृह से आधा दर्जन कैदी फरार हो गए हैं।कैदी के फरार होने की सूचना के बाद बाल सुधार गृह के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की टीम फरार बाल कैदी की तालाश कर रही है पर अभी तक एक भी पकड़ में नहीं आया है।वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से पहेज कर रहें हैं.बताते चलें कि शहर के कंधवारा में बाल सुधार गृह है जहां से बाल कैदी फरार हुए हैं।