अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने अवैध कोयला ले जा रहे 3 हाइवा चालकों को किया अरेस्ट, कोयला लदा 5 हाइवा जब्त
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां बालूमाथ थानाक्षेत्र के जर्री मोड़ और नगड़ा इलाके में पुलिस ने कोयला माफियाओं और तस्करी के विरूद्ध छापेमारी कर अवैध कोयला लदा 5 हाइवा जब्त किया. मामले में पुलिस ने 3 चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 हाइवा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
मामले में जानकारी देते हुए बालूमाथ प्रक्षेत्र के एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा,चतरा की ओर से अवैध कोयला लोड कर कुछ हाइवा बालूमाथ की ओर आ रहा थाजिसे अवैध तरीके से दूसरे जगहों में भेजा जाना था. सूचना के सत्यापन में बालूमाथ पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी एवं तेतरियाखाड पिकेट प्रभारी द्वारा अलग अलग इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान जर्री मोड़ के पास तीन हाइवा और नगड़ा इलाके से दो हाइवा जब्त किया गया.
उन्होंने बताया कि पांचों हाइवा में कुल सौ टन अवैध कोयला लदा है. इधर गिरफ्तार चालकों से पुलिस वाहन मालिकों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि बालूमाथ में अवैध कोयला कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा. छापेमारी टीम में अमरवाडीह पिकेट,बालूमाथ थाना एवं अमरवाडीह पिकेट सैप सेट-165रिजर्व गार्ड व तेतरियाखाड़ सैट204सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
}