ऑटो चालक हत्याकांड का उद्भेदन : जमशेदपुर पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 3 अभियुक्तों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Edited By:  |
auto chalak hatyakand ka udbhedan

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ऑटो चालक हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपी युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त पिस्टल, तीन जिन्दा गोली, स्कूटी एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि 2 जनवरी 2025 को सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्मेल स्कूल के पास टेम्पु चालक सूरज प्रमाणिक को अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी और विवाद के कारण हत्या को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद इस संबंध में सोनारी थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी. उक्त हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर उद्भेदन करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल अपराधी मनोज जयसवाल उर्फ मनोज पगली, पिंटु सिंह, विकास सिंह उर्फ हेते को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, तीन जिन्दा गोली, स्कूटी एवं दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट

}