अमित शाह की चुनावी जनसभा : राहुल गांधी पर हमला,व्यंग्य करते हुए कहा-आप यहां ईवीएम का बटन दबाएं, ताकि उसका करंट इटली तक पहुंचे

Edited By:  |
Attack on Rahul Gandhi, sarcastically said - You press the EVM button here, so that its current reaches Italy.

लखीसराय:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय पहुंचे। शहर के केआरके मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और डिप्टी सीएम सह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस दौरान मंच पर सूर्यगढ़ा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार रामानंद मंडल भी मौजूद रहे।

गृह मंत्री ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा दोनों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार को मतदान कर जीताने की अपील किया। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू-राबड़ी और राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने लोगों को लालू -राबडी के शासनकाल में हत्या,लूट,वारदात जैसी घटनाओं और घोटाले की गिनाया। साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने छठ मैइया का अपमान किया है। इसका बदला बिहार की जनता जरूर लेगी। शाह ने व्यंग्य करते हुए कहा,आप यहां ईवीएम का बटन दबाएं,ताकि उसका करंट इटली तक पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बिहार इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।


लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट