अस्पताल में अजीबोगरीब बात आई सामने : ट्रेनी नर्सों ने डॉ. पर अभद्र व्यवहार और गंदी बातें करने का लगाया आरोप, डॉक्टर ने कहा सरासर झूठा आरोप

Edited By:  |
aspataal mai ajeebogareeb baat aayee saamane

लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां सदर थाना क्षेत्र के हेसल बसारडीह स्थित कल्याण अस्पताल में डॉक्टर और नर्स आमने सामने आ गए हैं. नर्सों ने डॉक्टर जे पी पांडेय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाई है.

ट्रेनी नर्स सुनीता कुजूर ने बताया कि डॉक्टर जे पी पांडेय के द्वारा नर्सो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. अगर उनके हिसाब से नहीं रहने या काम करने पर काफी कुछ झेलना पड़ता है. डॉक्टर के द्वारा गंदी गन्दी बातें भी कही जाती है. वहीं इस पूरे मामले पर डॉक्टर जे पी पांडेय ने इसे झूठा आरोप लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर फ्री में रुपये मिले तो बढ़िया अगर कुछ काम बोल दो तो डॉक्टर को बदनाम करने का काम किया जाता है.

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी के द्वारा भी अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. बता दें कि कल्याण अस्पताल लोहरदगा जिले में विकास भारती बिशुनपुर संस्था के द्वारा संचालित की जाती है.