अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी पुलिस वैन में मारी टक्कर, SSB जवान समेत 2 की मौत, 4 पुलिस कर्मी घायल
Edited By:
|
Updated :30 Jan, 2026, 02:12 PM(IST)
अररिया: बड़ी खबर बिहारके अररिया से है जहां ओमनगरNH327ई पर तेज रफ़्तार बुलेट सवार ने खड़ी पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे मेंSSBजवान समेत 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतकSSBजवान सुधीर कुशवाहा अपने मित्र विकी जायसवाल को बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार बुलेट के सामने कुत्ता आ गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिस वैन से टकरा गया जिसमें ड्राइवर समेत 4 पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. पूरी घटना अहले सुबह ओमनगरNH327ई की है.