BIHAR NEWS : अंबेडकर भवन में हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 380+ अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Appointment letter distribution ceremony held at Ambedkar Bhawan,  380+ candidates received appointment letters

सीवान:-सीवान में आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के अंबेडकर भवन में हुआ,जहां मुख्य अतिथि बतौर मत्स्य एवं पशुपालन सह जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी पहुंची,उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इतना ही नहीं आने के बाद जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश द्वारा मंत्री रेणु देवी को शॉल से सम्मानित किया गया। इसके बाद मंत्री ने अनुकंपा के आधार पर शिक्षा विभाग के 146 सहायक को नियुक्ति पत्र,9 परिचारकों और 220 होमगार्ड जवानों को नियुक्ति पत्र सौंपा।


इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली से जुड़े कर्मियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री रेणु देवी ने कहा कि यह सभी कार्य एनडीए की सरकार में ही संभव हैं क्योंकि कुछ लोग अधिकार यात्रा पर निकले थे पता नहीं कौन सा अधिकार किया। इतना ही नहीं मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज एक अपराधी के घर पहुंच रहे हैं वह अपराधी के घर नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे