अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : जमशेदपुर पुलिस ने गौरा गैंग के 3 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
aparadhiyon ke mansube per fira paani

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र में गौरा गैंग के 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये तीनों अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. इन तीनों अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इनके पास से ऑटो पिस्टल,3 कारतूस,देसी कट्टा और गोली भी जब्त कर ली है.

मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार की रात लगभग 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो में गौरा गैंग के सदस्य एकत्र होकर हत्या करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीनों अपराधियों को पकड़ा. हालांकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो के रहने वाले इरफान,बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित एशियन इन होटल के पास रहने वाले सैफ और कदमा के शास्त्री नगर के निवासी अफसर खान शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक ऑटो पिस्टल,तीन कारतूस,एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की है. पुलिस ने इनके खिलाफ कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वे हत्या की योजना बना रहे थे.लेकिन पुलिस के छापे के बाद वे अपने मंसूबे को पूरा नहीं कर सके.

}