ईडी की एक और कार्रवाई : रांची के न्यूक्लियस मॉल में पहुंची ED की टीम, कारोबारी विष्णु अग्रवाल हैं मॉल के मालिक

Edited By:  |
Another action of ED: ED team reached Nucleus Mall in Ranchi, businessman Vishnu Aggarwal is the owner of the mall.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. मंत्री आलमगी आलम से आज (बुधवार) भी पूछताछ चल रही है. कल मंगलवार को भी ईडी की टीम ने 9 घंटे तक पूछताछ की थी. दरअसल कुछ दिन पूर्व इनके पीएस और उसके नौकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इडी की टीम ने करीब 35 करोड़ रुपये बरामद किये थे. आज राजधानी रांची में ही ईडी की एक और कार्रवाई चल रही है.

एक बार फिर ईडी की टीम ने राजधानी रांची में कार्रवाई कर रही है. कारोबारी विष्णु अग्रवाल के फेमस न्यूक्लियस मॉल में सर्वे किया जा रहा है. रांची जोनल की ईडी टीम न्यूक्लियस मॉल में सर्वे करने पहुंची है. आपको बता दें विष्णु अग्रवाल से पहले भी ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. .विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों ही केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे.

रांची से राहुल की रिपोर्ट..