गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत : गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
बाढ:-बीते देर शाम जल गोविंद गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद फायरिंग हुई जिसमें धर्मराज नामक अधेड को गोली लगी थी। गोली उसके पेट में लगी थी, जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्रथम चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान धर्मराज की पटना में मौत हो गई।

मौत के खबर से गुस्साए परिजनों ने सड़क जामकर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि पूर्व में विवाद हुई थी, हम लोगों ने थाने में लिखी शिकायत की थी लेकिन पुलिस के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण अपराधियों का मनोबल बढा था। कल देर शाम अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जिसमें उनके भाई की मौत हो गई यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती।
बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट