BIHAR NEWS : अवैध रूप से संचालित एक मिनी गण फैक्टरी का हुआ उद्भेदन, 3 मिस्त्री गिरफ्तार, 7 देशी कट्टा जब्त
Edited By:
|
Updated :21 Sep, 2025, 04:15 PM(IST)

खगड़िया:- खगड़िया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहांSTF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित एक मिनी गण फैक्टरी का उद्भेदन हुआ है। यह उद्भेदन जिले के पसराहा थाना इलाके के बसुआ बहियार में हुई है।
जहां से पुलिस ने हथियार बनाने वाले तीन मिस्त्री को7देशी कट्टा, 3अर्धनिर्मित देशी कट्टा और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण के साथ दबोचा है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुंगेर जिले का रहने वाला है।