बिहार के पूर्णिया में होगी अमित शाह की रैली : बनाया गया है भव्य पंडाल, मंच पर बैठेंगे 40 नेता
PATNA : गृहमंत्री अमित शाह बिहार यात्रा पर आ रहे हैं। पूर्णिया में उनकी रैली आयोजित होनी है। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में लाखों की संख्या में बीजेपी समर्थक शामिल होंगे। जानकारी अनुसार गृह मंत्री अमित शाह कल पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जन भावना सभा को संबोधित करेंगे । इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। वहीं 40 लोगों के बैठने के लिए 58 बाय 28 का मंच बनाया गया है । पूरे शहर को होर्डिंग और बैनर से सजाया गया है । लगातार बीजेपी के बड़े नेता सीमांचल इलाके में कैंप कर रहे हैं ।
पूर्णिया में जनसभा शुक्रवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी जो कि करीब तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद अमित साह चुनापूर हवाई अड्डा से खगड़ा किशनगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। किशनगंज पहुंचने पर माता गुजरी विश्वविद्यालय में वह रूकेंगे। शाम चार बजे से रात 9 बजे तक यहां भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद डिनर का आयोजन किया गया है। इस बैठक में सीमांचल के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जिला व प्रखंड अध्यक्षों से भी शाह मुलाकात करेंगे।
}