हाजीपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : महनार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
हाजीपुर:-जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। हाजीपुर शहर में अभियान के बाद अब नगर परिषद महनार क्षेत्र में भी गुरुवार को व्यापक स्तर पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर यह कारवाई की जा रही है।आप देख सकते है कि किस तरह से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ महनार और हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में बुलडोजर चलाया जा रहा है।

इस कार्रवाई से आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि अतिक्रमण को लेकर जाम की समस्या काफी गंभीर बनता जा रहा है। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने बताया यह कार्रवाई तबतक चलाता रहेगा जबतक की अतिक्रमण किये गए जगहों को खाली न कर दिया जाए । उन्होंने चेतावनी दी कि साफ की गई जगहों पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।