ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : कोतवाली थाना में पदस्थापित दारोगा ऋषिकेश को 5 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :28 Feb, 2025, 08:04 PM(IST)
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां एसीबी की टीम ने कोतवाली थाने में पदस्थापित दारोगा ऋषिकेश को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है. रिश्वतखोर दारोगा को रांची के महिला थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया है. 2 आईफोन रिलीज करने और केस से नाम खत्म करने को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी.
जानकारी के अनुसार दारोगा ऋषिकेश ने एक शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन रिलीज करने और केस डायरी लिखने के एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. इस कारण ही शिकायतकर्ता ने एसीबी के दफ्तर में शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी के द्वारा शिकायकर्ता को रुपए के साथ भेजा गया था. रिश्वत के पैसे लेने के लिए दारोगा ने शिकायकर्ता को महिला थाना परिसर के कैंपस में बुलाया और रिश्वत के पैसे लिए. एसीबी ने दारोगा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---
}