Bihar Crime : एक युवक की चाकू गोदकर हत्या, तनाव में मोतीहारी

मोतिहारी- एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां देर रात एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दिया गया । घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर लगे फोर व्हीलर को आग के हवाले कर दिया ।
वही घटनां की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालो को सौप दिया लेकिन परिवार वाले और शहर के लोग आक्रोशित इतना हैं कि शव को शहर के गांधी चौक पर रख कर हंगामा कर रहे है । मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है और लोगों को समझाने में जुटी हुई है ।
आपको बता दे की शहर के बनियापट्टी मुहाला मे देर रात में एक युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दिया,मृत युवक राजन कुमार है। वही चाकू मारने वाला युवक है सोनरपट्टी के राजा सिंह। राजा सिंह का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
घटना के बाद एसपी ने राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए कियाSITका गठन किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने राजा सिंह की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपया के इनाम की घोषणा भी किया है बावजूद इसके लोग सड़क पर शव रख कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।