BIHAR NEWS : चोरी का विरोध करने पर एक युवक को मारी गोली

Edited By:  |
A young man was shot for protesting against theft.

बिहार:- वैशाली जिले के चंदवारा गांव में चोरी का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गई। 22 वर्षीय आदित कुमार को दाहिने पैर में गोली लगी,जिसके बाद उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को दो अपाची बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया।

घायल आदित कुमार ने बताया कि हाल ही में उनके मोटर का तार चोरी हो गया था। जिस व्यक्ति पर उन्हें संदेह था,उसे पकड़ने के बाद गाली-गलौज हुई। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

आदित कुमार के अनुसार,अमन कुमार और रोहित कुमार नामक दो व्यक्तियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। करताहा थानाध्यक्ष कुणाल आजाद ने बताया कि अभी तक थाने में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल,पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।