Bihar News : गया में ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा, 13 वर्षीय किशोर की मौत, छह घायल

Edited By:  |
A tragic accident occurred in Gaya when a tractor overturned, resulting in the death of a 13-year-old boy and injuring six others.

गया:- बिहार केगया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा गांव के महादलित टोला के पास एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क के मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से एक नाबालिग लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार छह अन्य लोग घायल हो गए।


मृतक की पहचान करजरा महादलित टोला निवासी जितेंद्र चौधरी के13वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से पलट गया। हादसे के दौरान इंजन सीधे राहुल कुमार के ऊपर गिर गया।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहुल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर डायल112की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।


वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट