सुपौल में 4.27 लाख की 2558 बोतल कोडीन सिरप बरामद : एक तस्कर गिरफ्तार, SP शरथ आरएस के निर्देश पर DIU ने की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
A smuggler has been arrested; the DIU carried out a major operation on the instructions of SP Sharath RS.

डेस्क:-सुपौल जिले में नशा कारोबार के खिलाफ एसपी शरथ आरएस के निर्देश पर चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस की डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में छापामारी कर कोडीन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई से जिलेभर के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

डीआईयू सेल की टीम ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड संख्या9में छापामारी करते हुए प्रतिबंधित “विशकफ” कफ सिरप की कुल2558बोतलें बरामद कीं। प्रत्येक बोतल100एमएल की है, जिससे कुल बरामद मात्रा255.8लीटर आंकी गई है। यह पूरी खेप19अलग-अलग कार्टून में पैक कर रखी गई थी, जिसे अवैध रूप से बिक्री और सप्लाई के लिए संग्रहित किया गया था।


मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवनगर निवासी सोगानंद सरदार के पुत्र मनोज सरदार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह खेप न केवल सुपौल जिले में बल्कि सीमावर्ती इलाकों में भी खपाने की तैयारी थी।
हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को पहले से नहीं थी। डीआईयू सेल द्वारा छापामारी और बरामदगी के बाद ही स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मामले को लेकर एसपी शरथ आरएस ने कहा कि जिले में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।