Bihar News : नवादा में भीषण सड़क हादसा ,बाइक सवार दो शिक्षकों में एक शिक्षक की मौत ,दूसरा जख्मी

Edited By:  |
A horrific road accident occurred in Nawada; one of the two teachers on a motorcycle died, and the other was injured.

डेस्क:नवादा-हिसुआ पथ पर चातर मोड़ के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो शिक्षकों की जान गई है। बाइक सवार शिक्षक कुंदन प्रभात और आलोक कुमार नवादा से अपने विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। कुंदन प्रभात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों शिक्षक नवादा निवासी हैं, जो एक बाईक पर सवार होकर मेसकौर प्रखंड के परोरिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए निकले थे।


हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। हिसुआ थाने की पुलिस एसआई परदेशी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजकर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है।


बता दें कि विभागीय आदेश है कि शिक्षकों को विद्यालय में 9:30 बजे पहुंचकर विद्यालय से हाजिरी बनाना है,जबकि छात्रों को 11 बजे से पठन-पाठन शुरू करने का जिलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा निर्धारित किया गया। शिक्षकों में नाराजगी है कि सभी जिलों में ठंड के कारण सभी विद्यालय बंद है,बावजूद नवादा में सभी विद्यालय को खोलकर रखने का आदेश डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। जब 11 बजे से विद्यालय में पढ़ाई होगी,तो शिक्षकों को 9:30 बजे हीं विद्यालय पहुंचने का आदेश क्यों जारी किया गया। शिक्षकों ने परिजनों को उचित मुआवजे समेत कई मांग किया जा रहा है।

नवादा से दिनेश कुमार