Jharkhand News : किन्नर के साथ हुए विवाद का मामला जरमुंडी थाना में हुआ दर्ज,गले से सोने का चेन और मोबाइल गायब
दुमका:-31दिसंबर2025के शाम3:00बजे जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरिपुर मोड पर उसे समय अफरा तफरी मच गया जब किन्नर की एक टोली के साथ टेंपो चालक का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडे और पत्थर बाजी से कुछ किन्नर घायल हो गए इसके साथ ही टेंपो चालक का सर में भी चोट लगी है।वहीं इस घटना के बाद सोनी किन्नर के द्वारा जरमुंडी थाना में लिखित शिकायत किया है। आवेदन में लिखा है कि हरिपुर मोड के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझ पर और मेरे साथी पर हमला कर दिया इस हमले में। हमले से मेरे पूरे शरीर में जख्म है और मेरे सोने का गले का चैन भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीन लिया गया। इसके साथ ही मुस्कान किन्नर का वीवो मोबाइल भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीन लिया।

मीडिया से बात करते हुए सोनी किन्नर ने बताया कि हरिपुर बाजार से आशीर्वाद देकर बासुकीनाथ लौट रहा था इस दौरान हरिपुर मोड पर एक व्यक्ति द्वारा मुझे बुलाया गया मुझे लगा मेरा यजमान है। जैसे ही उसकी ओर गया झपट्टा मारकर मेरे साथ गलत करने का कोशिश करने लगा जिसका विरोध मैंने किया तो जबरन मारपीट शुरू कर दी। राजेश मंडल द्वारा मेरे गले का सोने का चैन छीन लिया गया जिसका विरोध करने पर रविंद्र महतो और उसके साथ अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडे से मुझ पर और मेरे साथियों पर हमला कर दिया। जान बचाकर भागने के दौरान मेरे साथी मुस्कान किन्नर का मोबाइल भी गायब हो गया।

सोनिया किन्नर बताती है कि उस दिन का घटना जब जहन में आता है तो रूह कांप जाता है किस तरह मारपीट और छेड़छाड़ हम लोगों के साथ शुरू कर दिया था।माही किन्नर गुरु मां ने बताया कि हम लोग न्याय के लिए थाने के शरण में आए हैं हम लोगों को इंसाफ चाहिए क्यों हम किन्नरो के साथ लोग मारपीट करते हैं। किन्नरो को समाज बराबर का दर्जा दे रहे हैं इसके बावजूद भी25 %लोग इसको मानने के लिए तैयार हैं75%लोग अभी भी हीन भावना से देखते हैं। यह पहले कोई घटना नहीं है इसके पहले भी जामा थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना घटी थी जिससे आहट है हम लोग।
आवेदन के बाद पुलिस अनुसंधान शुरू की अनुसंधान के दौरान राजेश मंडल के साथ किन्नरो की मारपीट जरूर हुई थी रविंद्र महतो बीच बचाव करने पहुंचे थे। मोबाइल और सोने का चैन गायब होने का सुराग अब तक नहीं मिला है।