BIHAR NEWS : जहानाबाद में करंट लगने से बिहार पुलिस के जवान की हुई मौत,कुछ दिन पूर्व जहानाबाद कोर्ट में हुई थी पोस्टिंग

जहानाबाद:-जहानाबाद में करंट लगने से बिहार पुलिस की जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृतक रामाश्रय शर्मा जो की हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियामा गांव के रहने वाले थे। वह अपने ही घर में इनवर्टर में कुछ बिजली का कार्य कर रहे थे। जिसकी वजह से उनको जबरदस्त बिजली का झटका लगा जिससे वह घर पर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
जब परिजनों ने देखा तो शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए तथा परिजनों के सहयोग से मृत सिपाही रामाश्रय शर्मा को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि रामाश्रय शर्मा का कुछ दिन पूर्व ही जहानाबाद जिला में तबादला हुआ था और जहानाबाद के कोर्ट में ही ड्यूटी लगी थी। लेकिन आज वह अपने घर पर ही इनवर्टर बना रहे थे उसी समय बिजली का झटका लगा और अस्पताल आते-आते उनकी मौत हो गई।
जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट