77वां गणतंत्र दिवस : चतरा उपायुक्त कृतिश्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल

Edited By:  |
77th gantantra diwas

चतरा: 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमामय माहौल में धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त कृतिश्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया.

झंडोत्तोलन के उपरांत डीसी-एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया,जिसमें एसएसबी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, स्कूली बच्चों एवं अन्य टुकड़ियों ने अनुशासित और शानदार परेड प्रस्तुत कर सलामी दी. परेड की सलामी लेकर डीसी ने जवानों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियां आकर्षण का केंद्र बना रहा.जिनके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया.

झांकियां कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. समारोह में जिले के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे. पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान से गूंज उठा.