Bihar News : चेन स्नेचिंग गिरोह के महिला समेत 4 गिरफ्तार
 
                                                    
                                                रोहतास:-रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने भीड़ वाले इलाके से चेन स्नेचिंग गिरोह के महिला समेत चार गिरोह के सदस्यों को नगदी व स्कॉर्पियों के साथ गिरफ्तार किया है।
सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव की मौजूदगी में की गई इस कारवाई में तीन अंतराज्यीय गिरोह के सदस्यों में एक महिला शामिल भी शामिल है जबकि के एक अंतरजिला सदस्य शामिल हैं।
सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि छठ पर्व के दिन छठ घाट से तीन महिलाओं का भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के अंतराज्यीय चैन स्कैनर एक महिला ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ बरदात को अंजाम दिया था। जहां पुलिस ने तकनीकी सहयोग से नाटकीय ढंग से एक महिला को गिरफ्तार किया।
जिसके निशान देही पर चेन स्नेचिंग जैसे बरदात को अंज़ाम देने वाले स्कॉर्पियों सवार अंतराज्यीय तीन सदस्यीय समेत चार को गिरफ्तार किया।
जिसमें संगम कुमारी उर्फ बिजुल, राजन कुमार उर्फ रज्जन, मोहन राम ये तीनों यूपी के बताए गए जबकि धनंजय सिंह बक्सर जिला के बताया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से नगद68हजार5सौ मोबाइल आदि ज़ब्त किया है।पुलिस का मानना है कि चेन स्नेचिंग गिरोह चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की बरदात में कमी आएगी। पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
