कोडरमा के सलैया गांव में एक्सप्लोसिव ब्लास्ट : 14 साल का बच्चा हुआ घायल

Edited By:  |
14 year old child injured

कोडरमा:-कोडरमा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में बुधवार देर शाम एक विस्फोट में14वर्षीय बच्चे के घायल होने की घटना सामने आई है। घायल बच्चे की पहचान त्रिलोकी दास है जिसकी उम्र14वर्ष पिता बिरजू दास के रूप में हुई है। घायल के परिजन के अनुसार परिजन के साथ बच्चा जानवर चरा कर शाम को घर आ रहा था। इसी दौरान मिट्टी के नीचे कपड़े में लपेट कर एक्सप्लोसिव रखा हुआ था,उसी पर बच्चा का पैर पड़ गया और ब्लास्ट हो गया।


जहाँ बच्चा दूर जा गिरा और घटना स्थल पर धुआं उठने लगा। जिसके बाद उनके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे को स्वस्थ उपचार केंद्र ले जाया गया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सदर रेफर कर दिया गया। बता दे की इस घटना से बच्चा का पैर फट गया है।


परिजनों का आरोप है कि जंगल में जानवरों को मारने के लिए कुछ लोग मिट्टी खोदकर विस्फोटक छिपा देते हैं। इसी तरह का हादसा पहले भी हो चुका है, जब एक गाय ने विस्फोटक मुंह में उठा लिया था और धमाके में उसका मुंह फट गया था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।