अररिया में तेजाब कांड : हमले में 10 युवक झुलसे, कुछ की आंखों की गई रोशनी

Edited By:  |
10 youths sustained burn injuries in the attack, some lost their eyesight.

अररिया:-अररिया में बीती रात तेजाब से लोगों पर हमला किया गया। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। जिसमें से तीन की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी गांव के वार्ड संख्या एक की बताई जाती है। मामले में पुलिस ने4 लोगों को गिरफ्तार लिया है। तेजाब कांड से झुलसे युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित निजी आंखों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।सदर एसडीपीओ समेत नगर थाना और आरएस थाना पुलिस कैंप कर रही है। गांव में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक में रंजीत यादव के घर पर कुछ युवक जमा थे और स्मैक का नशा कर रहे थे।

इसी दौरान रंजीत यादव मौके पर पहुंचा और स्मैक का नशा करने वाले युवकों को समझा बुझाकर वापस लौट गया। रंजीत यादव के मौके से लौटने के बाद स्मैक का नशा करने वाले युवकों ने रंजीत यादव के भांजा की साइकिल को तोड़ दिया और गाली गलौज करने लगे। और फिर उन लोगों के द्वारा तेजाब से हमला कर दिया गया जिसमें लगभग एक दर्जन लोग तेजाब से झुलस गए। जिसमें तीन की हालत नाजुक है। आनन फानन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के मदद से जख्मी सभी लोगो को अररिया सदर अस्पताल और महादेव चौक स्थित आंख के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में सभी जख्मियों का प्राथमिक इलाज किया गया। तीन की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद देर रात मौके पर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सहित पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं अररिया एसपी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।