रांची के कांके में बनेगा RIMS-2 अस्पताल : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 15 दिन में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का लेआउट बनाने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke kanke mai banega rims-2 aspataal ranchi ke kanke mai banega rims-2 aspataal

रांची:राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कांके के सुकुरहुटू मेंRIMS-2 के नाम से एक नया अस्पताल का निर्माण होगा. 1074 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली इस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण 2 साल में पूरा होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को रिम्स-2 के लिए जमीन का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड वासियों को आजादी के बाद पहली बार रिम्स-2 की सौगात हेमंत सोरेन की सरकार देने जा रही है.RIMS-1 में मरीजों का भार बढ़ा हुआ है. कई तरह की समस्याएं आ रही है. नए रूप सेRIMS-2 बनाया जाएगा. आज जमीन का सर्वे किया गया है. राज्य में एक डॉक्टर मिनिस्टर बने हैं तो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. हमारी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी देती है.

वहीं अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण करने आया था. 10 एकड़ की जमीन में यह नया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनेगा. सामने का 400 फिट खाली रखा जाएगा.RIMS-2 मेंUGकी 100 सीट औरPGकी 50 सीट होगी. नएRIMSमें स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी इलाज मरीजों को मिलेगा. इसमें कार्डियक,न्यूरो,नियोनाटोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मरीजों को मिलेगी. 250 से सुपर स्पेशलिटी बेड होंगे. 700 बेड के नए अस्पताल बन जाने से रिम्स का भार कम होगा. 1074 करोड़ रुपए इस नए अस्पताल के निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है.

RIMS-2 के नाम से अस्पताल के बन जाने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी,रिम्स का भार कम होगा और न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीज भी यहां इलाज के लिए आ सकेंगे.