Bihar : आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में विशेष आवरण का विमोचन, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई लोग थे मौजूद

Edited By:  |
Reported By:
Release of special cover in memory of Acharya Kishore Kunal Release of special cover in memory of Acharya Kishore Kunal

PATNA :पूर्व IPS और महावीर मंदिर प्रबंधन के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में डाक विभाग द्वारा मंगलवार को विशेष आवरण का विमोचन किया गया। पटना के महावीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने आचार्य किशोर कुणाल से जुड़ी यादों को साझा किया।

बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने विशेष आवरण का विमोचन करते हुए कहा कि आचार्य कुणाल से आज के हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं, आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल ने कहा कि पिताजी के नक्शे कदम पर चलकर हमेशा समाज सेवा करने की कोशिश जारी रहेगी।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के जीवन और उनकी विरासत को याद किया और समाज के लिए उनके योगदान को अतुलनीय बताया।