झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी

Edited By:  |
jharkhand cabinet ki baithak sampanna jharkhand cabinet ki baithak sampanna

रांची: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट की बैठक में राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है. कैबिनेट ने अनुपूरक बजट की घटनोत्तर स्वीकृति दी है. बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर,मंत्री रामदास सोरेन,दीपक बिरुवा,इरफान अंसारी,संजय प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---