'समृद्धि का बजट बनाने में आमलोग करें सहयोग' : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मांगे सुझाव, कहा : सबका साथ-सबका विकास की नीति में करते हैं विश्वास

Edited By:  |
 Deputy CM Samrat Chaudhary asked for suggestions  Deputy CM Samrat Chaudhary asked for suggestions

PATNA :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विकसित भारत तभी होगा, जब विकसित बिहार होगा इसलिए हम बजट पूर्व चर्चा में उद्योग, कृषि, शिक्षा, खेल, पर्यटन, आईटी, स्वास्थ्य, व्यापार और पूंजी जैसे सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ-साथ आम लोगों से भी अच्छे सुझाव का स्वागत करेंगे।

उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उच्चस्तरीय बजट पूर्व चर्चा में कहा कि बिहार को समृद्ध बनाने वाला बजट बनाने में सबके सहयोग की आवश्यकता है। हम "सबका साथ-सबका विकास" की नीति में विश्वास करते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी बजट का जो स्वरूप बनेगा, उसमें हम सभी लोगों की राय ले रहे हैं। बजट पूर्व बैठक में नीतीश मिश्रा, सुमित कुमार (दोनों कैबिनेट मंत्री) वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी (प्रधान सचिव, सचिव) भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि बिहार में 24000 करोड़ रुपये के बजट से आगे बढ़ते हुए 2 लाख 78 हजार करोड़ का वार्षिक बजट बनाने की उपलब्धि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हासिल हुई और इससे आगे की मंजिल भी हम उन्हीं के नेतृत्व में हासिल करेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि विकसित बिहार और विकसित भारत का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्राप्त किया जा सकता है। हमें ऐसी अर्थव्यवस्था विकसित करनी है कि दुनिया के टॉप 3 में भारत की अर्थव्यवस्था हो। इसमें बिहार का बड़ा योगदान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास की गति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उद्योग लगाने के लिए लगभग 10,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। सरकार चौथे कृषि रोडमैप को लागू कर रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। किसानों को बिजली देने के लिए कृषि फीडर लगाए जा रहे हैं।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)