प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गये दिल्ली : कांग्रेस कोटे के मंत्री-विधायक से खरगे और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में बैठक में होंगे शामिल
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मीडिया सेल के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजिनी एवं प्रदेश प्रवक्ता रिजवान अंसारी रांची से दिल्ली रवाना हुए. कांग्रेस कोटे के मंत्री एवं विधायक के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में 6 फरवरी को बैठक होनी है. इसी बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली गये हैं. कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री एवं विधायक आज देर शाम रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राज्य में नई सरकार गठन के बाद मंत्री-विधायकों की कांग्रेस के आलाकमान के साथ 6 फरवरी को यह पहली बैठक होगी. इसमें सरकार बनने के बाद से करीब 2 माह में किये गये कार्यों पर मंत्रियों से रिपोर्ट ली जाएगी. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पास वित्त,ग्रामीण विकास,स्वास्थ्य,कृषि,खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग मुख्य रुप से हैं. कांग्रेस और महागठबंधन की ओर से दी गई गारंटी पर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा होगी. साथ ही, गारंटियों को आगामी बजट में शामिल किया जा रहा है या नहीं इस पर भी मंथन होगा. मंत्रियों को काम करने की तीन-तीन महीने की समय सीमा भी निर्धारित की जा सकती है और उसी आधार पर उनके काम की समीक्षा की जाएगी. कांग्रेस कोटे के विधायकों को भी सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने और संगठन के कामों को बढ़ाने का भी निर्देश दिया जा सकेगा.