नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने बड़ी मात्रा में जावा महुआ के साथ 2 व्यक्तियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
nashe ke karobar ke khilaf badi karrawai nashe ke karobar ke khilaf badi karrawai

देवघर: बड़ी खबर देवघर से जहांउत्पाद विभाग की टीम और नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए500किलो से अधिक जावा महुआ जब्त किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि देवघर उत्पाद विभाग की टीम को लगातार अवैध चुराई शराब के देवघर से बिहार तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी. इसी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा में संयुक्त रूप से छापा मारा. इस दौरान वहां अवैध रूप से बने पांच सौ बीस किलो देसी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. जबकि,पचास किलो चुलाई शराब जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा अवैध देसी शराब बनाने के लिए बनाने के लिए रखे बारह सौ किलो छावा गुड़ के अलावा करीब डेढ़ क्विंटल सुखा महुआ भी जब्त किया है.


आपको बता दें कि, इन दिनों बिहार के सीमावर्ती इलाके में धड़ल्ले से देवघर में अवैध तौर पर बनाए जा रहे देसी शराब की तस्करी की जा रही है जिसको लेकर लगातार उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही है. उत्पाद विभाग के मुताबिक दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मद्देनजर छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.