BREAKING NEWS : वैशाली में अवैध हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Edited By:  |
Two youths arrested in Vaishali with illegal weapons.

वैशाली:-वैशाली पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें स्वघोषित रंगदार रघुनाथ कुमार भी शामिल है, जो जंदाहा के रामपुर चकलाला स्थित एक आम के बगीचे में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।


पुलिस को मुनेश्वर चौक (जंदाहा) के पास बैंक/वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि चकमहदीन स्थित जमुना कोल्ड स्टोर के पास से जाने वाली सड़क से आगे रामपुर चकलाला के आम के बगीचे में दो व्यक्ति हथियार और मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं।

सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सुबह 10:50 बजे सशस्त्र बल मुनेश्वर चौक से रवाना हुआ। स्थानीय चौकीदार की मदद से टीम ने उस जगह का पता लगाया।


लगभग 11:20 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को आता देख, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति आम के बगीचे से कच्ची सड़क होते हुए भागने लगे। सशस्त्र बल ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान अनीष कुमार (21 वर्ष), पिता विनय कुमार राय, ग्राम शाहपुर उन्डी, और रघुनाथ कुमार (22 वर्ष), पिता राम जतन राय, ग्राम बहादुरपुर पटोरी, दोनों थाना शाहपुर पटोरी, जिला समस्तीपुर के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वे यहां एक आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।


पुलिस को आता देख वे अपने साथ लिए हथियार संभालते हुए तेजी से भागने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को स्वतंत्र गवाह बनाकर उनकी तलाशी ली। दोनों की गिरफ्तारी चकमदिन स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप से हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।