भागलपुर बाईपास थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

Edited By:  |
Three criminals arrested with weapons.

भागलपुर:-भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे। विशेष अभियान के तहत बाईपास थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष छापामारी के दौरान जखबाबा स्थान के उत्तर स्थित महेन्द्रा शोरूम के अंदर से तीन युवकों को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. पग्गों (उम्र करीब25वर्ष), मो. अफान (उम्र करीब22वर्ष) और मो. साकीर (उम्र करीब24वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त दोगच्छी गांव थाना बाईपास जिला भागलपुर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मो. पग्गों एवं मो.अफान का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।


भादवि की धाराओं में भी दोनों आरोपित नामजद रह चुके हैं। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक मास्केट देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली बरामद की है।छापामारी अभियान का नेतृत्व बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया।


भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट