सीतारामडेरा में युवक की हत्या : दो युवकों से चल रहा था विवाद, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :03 Dec, 2025, 12:59 PM(IST)
जमशेदपुर:-शेखर की बहन सरस्वती दास ने बताया कि जब वह रात को घर लौटी तो उसने घर के बाहर अपने भाई को खून से लथपथ गिरा हुआ देखा। उसके शरीर से काफी खून बह रहा था और वह बेहोश था। स्थिति गंभीर देखकर उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी ।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शेखर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन गंभीर जख्म और अत्यधिक खून बह जाने के कारण कुछ देर बाद शेखर की मौत हो गई।
मृतक शेखर नया कोर्ट के पास स्थित एक निजी पार्किंग में काम करता था और रोज रात में घर लौटता था। उसकी बहन सरस्वती दास ने बताया कि शेखर का स्थानीय युवक राहुल और उसके साथी डब्लू से पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है।
–