BREAKING NEWS : बेगूसराय में 18 हजार के बिल पर 1800 की रिश्वत लेते जिला कल्याण पदाधिकारी गिरफ्तार

Edited By:  |
The District Welfare Officer was arrested in Begusarai for accepting a bribe of Rs. 1800 on a bill of Rs. 18,000.

बेगूसराय:- बेगूसराय में पटना निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और नाजिर जिवेंन्द्र कुमार को1800 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। समाहरणालय स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी ऑफिस से दोनों को रिश्वत लेते गुरुवार की रात निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल बछवाड़ा निवासी मुकेश राम से18000 रुपए बिल भुगतान के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा10% कमीशन के रूप में18 सौ रुपए राशि की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत मुकेश राम ने10 दिसंबर को अन्वेषण ब्यूरो पटना में दर्ज कराई थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि स्टेशनरी मद में किए गए18 हजार रुपये के बिल भुगतान के एवज में10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है।17 दिसंबर को पटना निगरानी की टीम ने पूरे मामले का भौतिक सत्यापन किया और मामला दर्ज किया किया । गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिला कल्याण पदाधिकारी को उसके ऑफिस में पीड़ित मुकेश राम के द्वारा रिश्वत के रूप में मांगी गई,18 सौ रुपए की राशि दी गई,तभी रंगे हाथ पटना निगरानी की टीम ने जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज अग्रवाल और उसके नाजीर जिवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार के द्वारा जिला कल्याण विभाग में स्टेशनरी और अन्य सामानों की आपूर्ति की गई थी जिसका बिल18000 रुपया था उसके भुगतान के लिए10%कमिशन की मांग की गई थी जिसकी शिकायत मिली थी और शिकायत के सत्यापन के बाद रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और नाजीर जिवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।