Bihar News : विधानसभा चुनाव के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू, घर-घर जाकर BLO क्या करेंगे? DM ने दी जानकारी

पटना। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है। रविवार को पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने इससे जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है।
डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है। पुनरीक्षण के दौरान सभी वोटरों को 11 प्रमाण पत्र में से कोई एक प्रमाण पत्र आयोग के समक्ष देना है, जिसमें पेंशनधारी का पहचान पत्र, दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, अनुसूचित जनजाति अथवा जाति प्रमाण पत्र, एनपीआर का प्रमाण पत्र, पारिवारिक रजिस्ट्रर और सवरकार की ओर से भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र दे सकते हैं। सभी बीएलओ को फार्म उपलब्ध करा दिया गया एवं सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को फार्म देने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।
डीएम ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाताओं के घर पर जाकर फार्म को देना है। कम से कम तीन बार बीएलओ मतदाता के घर पर जायेंगे। सभी को प्रपत्र सी एवं डी की दो-दो प्रति दी जायेगी। जिसे भरकर बीएलओ को देना होगा। 25 सितंबर तक दावा अनापत्ति का निबटारा किया जायेगा। जबकि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।