खेत में मिला युवक का शव : एसडीपीओ कर रहें मामले की जांच
रजौली:- नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के बीजवन गांव के खेत से एक शव को बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
क्या है पूरा मामला
रविवार को रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के बीजवन गांव के खेत से एक शव को बरामद किया। शव को खेत गए ग्रामीणों ने पहले देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौली पुलिस को दिया। शव को देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल किया। एसडीपीओ ने बताया कि शव की पहचान बीजवन गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम बुलाकर मामले की जांच की जाएगी।
मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि मेरा बेटा मोटर बनाने का काम करता था। शनिवार की रात 9 बजे फोन पर बताया कि कुछ काम बाकी है,घर आने में थोड़ा समय लगेगा। उसके बाद सुबह में हमलोग को पता चला खेत में मेरे बेटे का शव बरामद हुआ है। फिलहाल घटना होने के बाद घर में कोहराम मच गया है। पिता ने बताया कि घर में कमाने वाला एक ही व्यक्ति था।