Jharkhand News : सौरभ कुमार ने किया में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी
देवघर।देवघर के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आज पुलिस कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। इस बैठक के दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित आपराधिक मामलों एवं अनुसंधान कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।

एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कांडों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन समय पर होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी विशेष जोर दिया, ताकि शहर में यातायात का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

वहीं मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करे,ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
