सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : खगड़िया डीएम ने जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी, ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील की
Edited By:
|
Updated :15 Jan, 2026, 03:27 PM(IST)
Reported By:
खगड़िया : सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया...इसी कड़ी में समाहरणालय परिसर से डीएम नवीन कुमार ने ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह जागरूकता रथ शहर से लेकर गांव तक आम जनों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने को लेकर जागरूक करेगा...सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शपथ भी दिलायी...साथ ही वाहन चालकों से वाहन चलाने से पूर्व ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेने की अपील की....ताकि ट्रैफिक नियमों के अनुपालन से सुड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी....
इस मौके पर अपर समाहर्ता आरती कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.