रांची में चला प्रशासन का बुलडोजर : हटाए गए ठेले-खोमचे और दुकान, अतिक्रमण ना करने की चेतावनी
Edited By:
|
Updated :22 Jan, 2026, 06:11 PM(IST)
रांची: सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. आम्बेडकर चौक से डोरंडा बाजार होते हुए एजी मोड़ तक अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोमचे, अस्थाई दुकान समेत अन्य अस्थाई संरचनाओं को हटाया गया.
इस दौरान इंफोर्समेंट टीम ने संबंधित दुकानदारों को सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी. वहीं, दोबारा अतिक्रमण किए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
निगम प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जाएंगे. आम लोगों से भी शहर को स्वच्छ,सूंदर व सुव्यवस्थित बनाने रखने की अपील की.