BIHAR CRIME : कुख्यात रईस और अयूब खान के ठिकानों पर पुलिस का छापा,भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली बरामद

सीवान:-सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात रईस और अयूब खान के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली बरामद की है।यह पूरी कार्रवाई सिसवन थाना क्षेत्र स्थित ग्यासपुर अयूब रईस के घर पर की गई और उसके संगठन के तीन कुख्यात अपराधी भी पकड़े गए हैं।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रईस खान के ठिकानों सेAK-47 रेगुलर राइफल एक पीस,AK-47 का लोडेड मैगजीन दो पीस,AK-47 जिंदा कारतूस143 पीस,देसी कट्टा एक पीस, 315 बोर का जिंदा गोली, दो पीस रेगुलर दो नाली बंदूक,एक पीस12 बोर का जिंदा कारतूस3 पीस,कार्बाइन एक,9mm का जिंदा कारतूस19पीस बरामद किया गया। पूरी कार्रवाई के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि अभी भी कार्रवाई जारी है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के मद्दे नजर ये कार्रवाई की गई है और चुनाव में गड़बड़ियां फैलाने के लिए साजिश रची जा रही थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और इस आधार पर यह कार्रवाई की गई है।