निकाय चुनाव की सरगर्मी : विपक्ष का मुंह हो चुका है बंद, तिथि की घोषणा पर मिथलेश ठाकुर की कड़ी प्रतिक्रिया
Edited By:
|
Updated :27 Jan, 2026, 05:17 PM(IST)
गढ़वा: झारखण्ड में नगर निकाए चुनाव की घोषणा हो गई है.राज्य निर्वाचन आयोग ने औपचारिक ऐलान कर दिया है.हालांकि, चुनाव दलिए नहीं हो रहा है लेकिन, गढ़वा में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव मिथलेश ठाकुर ने चुनाव तिथि की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है. कहा की आज विपक्ष का मुंह बंद हो गया है. झारखण्ड सरकार ने सभी परिस्थितियों का सम्मान करते हुए नगर निकाए चुनाव की घोषणा की है.
मिथलेश ठाकुर ने कहा कि जेएमएम पार्टी पहले गांव की पार्टी मानी जाती थी लेकिन, इसका कुनबा अब शहरों तक पहुंच चुका है. स्वाभाविक है कि सभी सीटों पर जेएमएम के समर्पित नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे और उसका नैतिक समर्थन पार्टी जरूर देगी.