नगर पालिका निर्वाचन-2026 : लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष पद एवं वार्ड पार्षदों के लिए 23 फरवरी को मतदान

Edited By:  |
nagar palika nirwachan-2026

लोहरदगा:राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निर्वाचन-2026 की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी क्रम में लोहरदगा उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर पालिका चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.

उपायुक्त ने बताया कि लोहरदगा नगर परिषद के अध्यक्ष पद एवं 23 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगी. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 फरवरी को की जाएगी, जबकि 6 फरवरी को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. वहीं, 7 फरवरी को निर्वाचन चिन्हों का आवंटन किया जाएगा.

उपायुक्त ने जानकारी दी कि मतदान 23 फरवरी 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से कृषि बाजार समिति परिसर में होगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 43,070 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 21,027 पुरुष मतदाता और 22,043 महिला मतदाता शामिल हैं.

वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से 46 मतदान केंद्रों में से 31 संवेदनशील और 15 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इस बार मतदान बैलट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा. जिसके लिए कुल 110 मतपेटिकाएं तैयार की गई हैं.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य है कि नगर पालिका चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हों.

लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट