Bihar News : दून एक्सप्रेस में वन्यजीव तस्करी का बड़ा खुलासा, 102 जिंदा कछुए बरामद

Edited By:  |
Major wildlife trafficking racket busted on Doon Express; 102 live turtles recovered

गयाजी।गया जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक बार फिर वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दून एक्सप्रेस से102जिंदा कछुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचते ही की गई।


रेल पुलिस के अनुसार, दून एक्सप्रेस के कोच नंबरS-3से पांच पिट्ठू बैग और एक झोले में छुपाकर रखे गए कछुओं को जब्त किया गया। सभी कछुए जीवित अवस्था में पाए गए, जिन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।


बरामद किए गए कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब51लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के बाद सभी कछुओं को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।

हालांकि, इस पूरे मामले में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि कछुआ तस्कर आम यात्रियों के बीच इस तरह घुल-मिल जाते हैं कि उनकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बन जाता है।


रेल पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गया जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों से कछुओं की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन तस्करों का नेटवर्क अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है।