कोहरमा पहुंचे सुदिव्य सोनू : हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर अधिकारियों संग की चर्चा, इस दिन आएंगे मुख्यमंत्री

Edited By:  |
koderma pahuchey sudivya sonu

कोडरमा: झारखंड सरकार के नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने कोडरमा पहुंचे. बताए कि 5 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन का संभावित कोडरमा दौरा है. जिसकी समीक्षा को लेकर मंत्री सुदिव्य सोनूयहां पहुंचे हैं. अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के संभावित कोडरमा दौरे को लेकर कार्यक्रम तय किया जा रहा.

पत्रकारों से बताचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे को झारखंड के विकास के लिए अहम बताया है. सुदिव्य सोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम वापस रांची लौटेंगे. दावोस समेत क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने विदेशी निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है और विदेशी इन्वेस्टर भी मुख्यमंत्री की बातों से सहमत होकर राज्य में निवेश के लिए काफी उत्सुक दिखे.

विदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विदेशी निवेशकों के साथ रणनीति तैयार कर ली गई है. वहीं, मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सवाल उठा रही है, तो उसे भी 11 सालों का हिसाब किताब देना होगा.

निकाय चुनाव की घोषणा पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद न सिर्फ सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा, बल्कि शहर की सरकार बनने से राज्य में विकास की गति और तेज होगी. वहीं,कोडरमा पहुंचने पर सर्किट हाउस में डीसी ऋतुराज और एसपी अनुदीप सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.