हाई अलर्ट पर बिहार : जानिए दिल्ली लाल किला विस्फोट पर क्या बोले तेजस्वी यादव....
बिहार:-दिल्ली में हुए धमाके के बाद अब बिहार में पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद बिहार में पुलिस एक्टिव हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण में मतदान है जिसको लेकर पहले से ही पुलिस एक्टिवेट है। वहीं भिर भार बाहर वाले इलाके में लगातार पुलिस जांच चला रही है।
दिल्ली लाल किला विस्फोट पर तेजस्वी यादव का बयान:-
दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की दुःखद सूचना मिली है। देश की राजधानी में इस प्रकार की घटनाएँ अत्यंत चिंताजनक और पीड़ादायक हैं । इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है । उनके प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में चाहे वो पुलवामा हो या पहलगाम - हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले की गहन जांच करें एवं निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई से जनता को आश्वस्त करें तथा दोषियों को कठोर से कठोर सबक सिखाए। आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे? जय हिंद!
दिल्ली लाल किला विस्फोट पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार का बयान:-
बता दे कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पूरे भारत को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बिहार में पूरी तरीके से बॉर्डर से लेकर राजधानी तक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । बिहार के डीजीपी विनय कुमार के साथ खास बातचीत में बताया कि बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बीती रात्रि की अगर बात की जाए तो बिहार के डीजीपी विनय कुमार खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा के इंतजामों को जांचने का काम किए हैं। वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि एक दशक बाद बिहार में कई जगह चुनाव हो रहे हैं और शांतिपूर्ण हो रहे हैं।

वहीं बिहार के हाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर पुलिस के द्वारा लगातार जांच चलाया जा रहा है जिसमें हाजीपुर जंक्शन पर मौजूद लोगों से पुलिस के द्वारा उनके सामानों की जांच की जा रही है। तो जंक्शन पर इधर-उधर घूमने वाले लोगों से ही पुलिस के द्वारा पूछताछ भी किया जा रहा है। वहीं लगातार पुलिस के द्वारा हाजीपुर जंक्शन पर माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। कोई किसी भी लावारिस वस्तु को देखने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे।