झारखंड का बढ़ा मान : मकाऊ में आयोजित योगासन चैम्पियनशिप में प्रतिभागियों ने जीता सात पदक

Edited By:  |
jharkhand ke bdha maan

रांची:मकाऊ में आयोजित प्रथम इंटरनेशनल योगासन चैम्पियनशिप में झारखंड ने परचम लहराया है. प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सात पदक अपने नाम किया है. प्रतिभागियों ने देशभर में झारखंड का मान बढ़ाया है. 14 और 15 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में 13 देशों के लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हुए.

बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन मकाऊ के सेवेन स्टार होटल गैलेक्सी ओएसिस में किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड के प्रतिभागियों ने सात पदक अपने नाम किया.

रांची से राजेश पाठक की रिपोर्ट